Love Shayari in Hindi

Shyari in Hindi: शायरी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को न केवल व्यक्त कर सकते हैं, बल्कि दूसरों की भावनाओं को भी समझ सकते हैं। यह एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो भाषा की सीमाओं को पार कर सभी दिलों को जोड़ता है।

Table of Contents

    अक्सर लोग सूरत पे मरते है,
    हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है।

    मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
    ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा।

    एक बात कहूँ जानेमन,
    एक दूसरे की गलतियों को छुपा कर,
    एक दूसरे का साथ देना ही,
    सच्ची मोहब्बत है।

    इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
    दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
    तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
    वो जमीन मैं बन जाऊ।

    मुझे तेरा साथ हम उम्र नहीं चाहिए,
    बल्कि, जब तक तू साथ है,
    तब तक जिंदगी चाहिए।

    रिश्ते निभाने के लिए मुलाकात जरूरी है,
    इश्क़ करने के लिए आशिकाना बनना जरुरी है।

    तेरी ख़ामोशी और नज़रे हमेशा ये गुनगुनाती है,
    तू मेरा, मैं तेरी, बस यही आवाज़ आती है।

    Romantic-Love Shayari

    जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
    कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
    तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
    तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!

    तू मोहब्बत होती तो शायद भुला देता,
    साला ये दिल इबादत कर बैठा है।

    अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
    हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं……..!!!

    पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
    वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को……!!!
    मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
    मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना……!!!
    मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
    मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!

    कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
    तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है……!!!

    कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
    जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो…….!!!

    दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
    बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी…..!!!

    शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
    तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
    देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
    इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे……!!!

    कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
    लगता है फिर प्यार हो रहा है………!!!

    अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
    हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
    क्यू न करे याद तुझ को,
    जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे……..!!!

    कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
    जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो…….!!!

    हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
    सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है……!!!

    पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
    लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की……!!!

    क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
    जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे…….!!!

    कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
    मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है……!!!

    खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
    एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…..!!!

    दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
    फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है…….!!!

    चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
    कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी……..!!!

    दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
    बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी…..!!!

    कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
    लगता है फिर प्यार हो रहा है………!!!

    दिल की किताब में गुलाब उनका था,
    रात की नींद में ख्वाब उनका था,
    कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
    मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था……!!!

    अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
    रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!

    तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
    कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है…..!!!

    तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
    कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…….!!!

    पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
    वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को……!!!

    दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
    फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है…….!!!

    खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
    एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…..!!!

    कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
    मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है……!!!

    कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
    तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है……!!!

    मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
    मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!

    मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
    मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना……!!!

    True love love shayari

    किस कदर हमने एक इंसान को चाहा,
    जिसे भुला पाना बस की नहीं और पाना किस्मत में नहीं।

    कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना,
    मगर आना इस तरह कि, यहाँ से फिर ना जाना।

    खुद आपको नहीं पता की, आप कितनी प्यारी हो,
    जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो।

    तुमसे 5 मिनट बात हो जाती है तो,
    दिन भर की टेंशन खत्म हो जाती है।

    love shayari😍 2 line

    अक्सर प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं,
    आखिर सूरज भी तो डूबता है चाँद के लिए।

    रूठना हुस्न वालों की आदत है,
    और मनाना हम आशिक़ो की आदत।

    जरुरी नहीं है की, इश्क़ में हमबिस्तर होना पड़े,
    किसी को जीभर के महसूस करना भी इश्क़ है।

    ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
    दिल लगाना तो जानता है पर भूलाना नहीं।

    हर पल बेवजह सी फ़िक्र, होती है इसकदर,
    जब बेपनाह मोहब्बत किसी से होती है।

    love shayari in hindi

    वो इत्र से खुद को लुभाती है इस कदर,
    मैं तो उसके ख्यालो में ही महक जाता हूँ।

    तुम वह कविता हो जिसे मैं लिखना चाहता हूं,
    तुम वह गीत जो मैं गाना चाहता हूं,
    वह प्यार हो जिसे मैं जीना चाहता हूं।

    तुमने तो कहा था कि, हर शाम हाल पूछेंगे,
    तुम बदल गए हो कि, तुम्हारे शहर शाम नहीं होती।

    मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारा नाम फुसफुसाती है,
    मेरी हर सांस तुम्हारे प्यार में गुनगुनाती है।

    तुम्हारी आँखों में मुझे अपना घर मिल गया,
    तुम्हारे दिल में मुझे अपना प्यार मिल गया।

    मुझे किसी और से क्या लेना देना,
    मुझे तुमसे तुम्हारे वक्त से लेना देना है।

    आपकी मुस्कान मेरी मुस्कान है,
    आपका स्पर्श मेरा आराम है,
    आपका प्यार मेरा जीवन है।

    हिंदी में लव शायरी

    आपकी बाहों में मुझे सुकून मिलता है,
    आपके प्यार में मुझे जुनून मिलता है।

    मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्युकी मुझे तुम्हारी जरूरत है,
    मैं तुम्हारे बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकता।

    आप हमेशा-हमेशा के लिए मेरे जीवनसाथी, मेरे प्यार, मेरे सब कुछ है।

    तुम बरसात में मेरी धूप हो,
    अंधेरे में मेरी रोशनी हो,
    आजकल की दुनिया में मेरा प्यार हो।
    मैं तुम्हें शब्दों से अधिक हो,
    कार्यों में व्यक्त करने से अधिक हो,
    जीवन के प्यार से भी अधिक हो।

    प्यार की शायरी
    तुम्हारा प्यार मेरे लिए वो राग है
    जो मेरे दिल में बजता है,
    वह लय है जो मेरी आत्मा में धड़कता है।

    मैं तुमसे प्यार इसलिए करता हूँ ये नहीं कि तुम परफेक्ट हो,
    बल्कि इसलिए कि तुम मेरे लिए परफेक्ट हो।

    वो शमा की महफ़िल ही क्या,
    जिसमे दिल खाक ना हो,
    मज़ा तो तब है चाहत का,
    जब दिल तो जले, पर राख ना हो।

    तुम मेरी पहेली का वो खोया हुआ टुकड़ा हो,
    जिसे मैं जीवन भर खोजता रहा हूँ।

    Love Shayari

    प्यार ऐसे करो की हद न हो,
    भरोसा इतना करो की शक न हो,
    इंतज़ार इतना करो कि वक़्त न हो,
    प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो।

    थोड़े दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
    शहर का आशिक हूँ, यूँ ही किसी से प्यार किया नहीं करते।

    हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
    संजीदा रहो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
    कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं,
    वो हैं जिन्हें ये सब कुछ मजाक लगता है।

    लव शायरी एक प्रेम और प्यार को दर्शाने की कला का एक रूप है जो अपनी सुंदरता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है। हुए द्वारा दी गयी सभी जानकारी और Love Shayari In Hindi को आप ज्ञान के रूप में ग्रहण कर सकते है और अपने चाहने वालो को हमारी प्यारी भरी शायरी को भेज सकते है।

    Shraddha Singh
    Shraddha Singh

    Hello Guys, I am Shraddha Singh, I am Passionate about Digital Marketing. I have been in Digital Marketing since 2024.

    Articles: 29

    2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *