Dosti-Friendship Shayari:-दोस्ती का रंग सबसे प्यारा होता है, जो हर दिल को छू जाता है। सच्चे दोस्त हमारे जीवन को खूबसूरत बना देते हैं, और उनकी बातें हमेशा दिल को छूने वाली होती हैं। खूबसूरत दो लाइन शायरी दोस्ती के ज़रिए हम इस रिश्ते की खूबसूरती को कम शब्दों में बयां कर सकते हैं
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी……..!!!
नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हु,
पैसो से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु…!!!
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी……..!!!
Dosti-Friendship Shayari
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,
क्यु की नसिब तो बहोत बार बदला है, लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है…….!!!
Dosti shayari friendship
मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं…. ए-दोस्तों,
मेरे रस्ते खो गए….. मेरी मोहोब्बत की तरह…….!!!
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं……!!!
ए दोस्त !!
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है………!!!
मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो,
ऐ दोस्त…पर तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया…..!!!
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है………..!!!
वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,
जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे…..!!!
याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था,
साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था….!!!
वक़्त के साथ ढल गया हूँ मैं,
बस ज़रा-सा बदल गया हूँ मैं…….!!!
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मै पत्थर हूं मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है……..!!!
Dosti shayari
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी…मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे……!!!
लोग कहते हैं कि तुम्हारी आसतिन मे साँप है,
मगर क्या करें हमारा वजूद ही चंदन का है……….!!!
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद……!!!
Read more:-Love Shayari in Hindi
मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया,
फिर भी हर लम्हा लगता है कि मैंने उसे खो दिया…..!!!
खुद ही रोये और रोकर चुप हो गऐ,
बस यही सोच कर कि आज कोई अपना होता तो रोने नही देता…..!!!
फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे,
बरसो बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है,
और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है….!!!
दिलों से खेलना हमे भी आता है,
पर जीस खेल में खिलौना टूट जाये,
वो खेल हमे पसंद नही…..!!!
दिलों से खेलना हमे भी आता है,
पर जीस खेल में खिलौना टूट जाये,
वो खेल हमे पसंद नही…..!!!
ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी,
हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे…..!!!
तुम्हारा आना एक ख़्याल था,
जाना भी एक सपने जैसा है……!!!
दोस्त वो होता है जो दर्द को बाँटे,
मुस्कान में भी ग़म को छुपाए।
जीवन के सफ़र में साथ चलने वाला,
खुदा का तोहफ़ा, ये दोस्त बन जाए……!!!
जुर्म गर मैंने किया है तो बताया जाए,
ऐसे चुप चाप न सूली पे चढाया जाए……!!!
ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो,
जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो……!!!
ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो,
जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो……!!!
हिचकियों को न भेजो अपना मुखबिर बना के,
हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के सिवा…..!!!
तुम्हे हक़ है अपनी ज़िन्दगी जैसे चाहे जियो तुम,
बस जरा एक पल के लिए सोचना तुम मेरी ज़िन्दगी हो……!!!
हमने तो इससे कही ज्यादा सहा है जिंदगी में,
आपका हमसे मुहँ मोड़ जाना कोई बड़ी बात नही….!!!
तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है,
चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है….!!!
बस इन्सान ही है जो किसी से मिलता जुलता नहीं,
वरना ज़माना तो भरपूर मिलावट का चल रहा है…….!!!
कभी किसी की मोहब्बत को मत परखना मेरे दोस्त,
क्योकि..किसी गरीब कपड़ो के अन्दर,
एक अमीर दिल मौजूद हो सकता है…..!!!
हैसियत की बात ना कर दोस्त,
तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है……!!!
नजर अंदाज करने कि कुछ तो वजह बताई होती,
अब में कहाँ कहाँ खुद में बुराई ढूँढू ….!!!
जब गिला शिकवा अपनों से हो तो ख़ामोशी भली,
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नहीं…..!!!
याद तो अब भी है तेरी, दिल में,
पर वो रास्ता, वो मंजिले खत्म हो गयी…..!!!
जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है,
तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है,
के इस जंगल मे अपना राज है…..!!!
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो,
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में…..!!!
हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,
हम से बदले नहीं जाते रिश्ते, लिबासो की तरह……!!!
तु भी समज जाओगे अंजामे मोहब्बत ऐ दोस्त,
मौत किस्तो मे जब आती है तो बहुत दर्द होता है…..!!!
शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’ को,
कोशिशें तो बहुत की मगर,
भुला न पाए एक ‘नाम’ को…….!!!
इक उम्र गुज़ार दी हमने, रिश्तों का मतलब समझने में,
लोग मसरूफ हैं…..मतलब के रिश्ते बनाने में…….!!!
आपने अपनी आंखो में नूर छुपा रखा है,
होश वालों को दीवाना बना रखा है,
नाज कैसे ना करूं आपकी दोस्ती पर,
मुझ जैसे नाचीज को ‘खास’ बना रखा है……..!!!
दुआ करते है आपको किसी बात का गम ना हो,
आपकी आँखे किसी बात पर कभी नम ना हो,
हर रोज मिले आपको एक नया दोस्त,
पर…किसी में हमारी जगह लेने का दम ना हो…..!!!
मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला,
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते…….!!!
एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये जिंदगी,
बता मैँ क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत लेकर…..!!!
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता……..!!!
काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे……..!!!
निकले थे कुछ अच्छा करने, पर बदनाम हो गए,
अब अफसोस क्या करना जब सरेआम हो गये……!!!
Dosti Shayari
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता,
और यह सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता……!!!
दोस्ती ऐसी हो जो जिंदगी सवार दे,
हर एक राह को खुशियों से भर दे……!!!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है……!!!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो,
पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है……!!!
तेरी दोस्ती का हर लम्हा साया बनकर आता है,
तू दूर भी हो, तो पास होने का एहसास दिलाता है……!!!
यारी का रिश्ता अनमोल है,
हर पल साथ देने वाला है।
तेरी मुस्कान से है मेरी जिंदगी खुशी की रोशनी,
तू है मेरा सच्चा और अनमोल दोस्त, ये जान ले तू……!!!
कुछ यूं ही नहीं चलता, तू मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है,
साथ चलते हैं हर पल, तू मेरा सच्चा दोस्त है।
तेरी मुस्कान मेरी खुशियों का सबब है,
तू मेरी ज़िंदगी की सबसे ख़ास रौशनी है।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पे, तेरा साथ है मेरे साथ,
तू मेरा सच्चा दोस्त है, ये बात है सबसे ख़ास……!!!
दोस्ती की गहराई में छुपा है राज,
तेरी मुस्कान से रौशन है सारा आसमाज।
तू मेरा दोस्त, मेरी जान,
तेरे बिना जीवन सुना, सुना सा है एक तरान……!!!।
“दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है।
सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है……!!!
“सच्चे दोस्त एक दूसरे का दिल पढ़ लेते हैं,
बातों से ज़्यादा खामोशियों को समझ लेते हैं।
रिश्ते में कोई शर्त नहीं होती,
दोस्ती में कोई हद नहीं होती……!!!
“दोस्ती का मतलब, सिर्फ पास होना नहीं,
दूर रहकर भी याद करना होता है।
किसी को मना लेना दोस्ती नहीं होती,
किसी का दिल जीत लेना दोस्ती होती है……!!!
“दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कराने का।
ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।”
तुम्हारी दोस्ती की तासीर कुछ ऐसी है,
हर मुश्किलों में भी खुशियों की खुमारी रहती है……!!!
दिल से दोस्ती:
“दिल से दिल का मिलना है दोस्ती,
सच्चे प्यार का नाम है दोस्ती,
दूर रह कर भी जो पास लगे,
उसी एहसास का नाम है दोस्ती।
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का।
वो दौर भी बड़ा सुहाना था,
जब दोस्ती एक अनमोल खजाना था।
दोस्त वो है जो सुख-दुख में साथ रहे,
हर मोड़ पर जो सच्चाई के साथ चले।
“सच्चे दोस्त हमसफर होते हैं,
वो हमेशा अपने दिल के करीब होते हैं,
वक़्त की राहों में दूर हो जाएं,
फिर भी उनके प्यार कभी कम नहीं होते हैं।”
“सच्चे दोस्त हमसफर होते हैं,
वो हमेशा अपने दिल के करीब होते हैं,
वक़्त की राहों में दूर हो जाएं,
फिर भी उनके प्यार कभी कम नहीं होते हैं।”
“दोस्ती की दास्तां हम नहीं सुनाएंगे,
हर पल में दोस्ती को जीते चले जाएंगे,
आपकी प्यारी यादें हमेशा साथ रहेंगी,
दिल की गहराई से दोस्ती निभाएंगे।”
“हर मोड़ पर दोस्ती का एहसास रहेगा,
हर लम्हे में अपना प्यार रहेगा,
दूर हो या पास, फर्क नहीं पड़ता,
ज़िंदगी भर आपका अपना यार रहेगा।”
“दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का।”
“दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का।”
सच्ची दोस्ती की यही पहचान होती है,
जुबां पे नहीं दिल में बातें होती हैं।
दोस्ती रंगों से नहीं होती है,
ख्वाबों से नहीं होती है,
दोस्ती वो एहसास है,
जो पलकों से नहीं होती है……!!!
हर नई चीज अच्छी लगती है,
मगर दोस्ती पुरानी ही अच्छी लगती है……!!!
दोस्ती का नाम भी क्या नाम है,
यह ना हो तो दिल भी अनजान है,
दोस्ती में इंसानियत है और इंसानियत में दोस्ती है,
बस इतना समझ लो यही ज़िन्दगी का पैगाम है……!!!
खास होते हैं ये दोस्त,
जो हमेशा पास होते हैं,
चाहे दूर रहो या पास,
यादों में हमेशा साथ होते हैं……!!!
दोस्तों का साथ हर पल खास होता है,
उनका प्यार अनमोल एहसास होता है।
कभी दूर ना हो दोस्तों से,
उनका साथ ही तो जिंदगी का विश्वास होता है……!!!
दोस्ती के रंग इतने गहरे होते हैं,
जितने भी गहरे पानी में जाओ,
डूबने का डर नहीं रहता।
दोस्ती वो चिराग है,
जो अंधेरों में भी राह दिखाता है……!!!
दोस्ती भी सपनों की तरह होती है,
किसी के साथ जो पूरा कर लो,
वही सच्चा दोस्त कहलाता है,
बाकी सब तो केवल नाम के होते हैं……!!!
दोस्ती का रंग कभी फीका नहीं पड़ता,
दिल हो चाहे दूर, पर फासला नहीं रहता।
साथ मिलकर चलें, तो मंजिल मिल ही जाती है,
सच्चे दोस्त का साथ कभी छूटता नहीं……!!!
दोस्ती का रंग कभी फीका नहीं पड़ता,
दिल हो चाहे दूर, पर फासला नहीं रहता।
साथ मिलकर चलें, तो मंजिल मिल ही जाती है,
सच्चे दोस्त का साथ कभी छूटता नहीं……!!!
मुश्किल में जो साथ निभाए,
वही सच्चा दोस्त कहलाए।
सुख-दुःख में जो साथ रहे,
वही तो सच्चा यार कहाए।
दोस्ती का असली मतलब समझोगे,
अगर दोस्ती सच्चे दोस्त से निभाओगे।
बहुत कम मिलते हैं सच्चे दोस्त,
तुम खुद को खुशकिस्मत पाओगे।
ये शायरी आपके और आपके सबसे अच्छे दोस्त के बीच के रिश्ते को और भी खास बना सकती है।
[…] Read more :- dostie shayari […]
[…] Read:-Dosti-Friendship Shayari, Love […]
[…] Read:-Dosti-Friendship Shayari, Attitude shayari, Love […]
[…] READMORE:–Dosti-Friendship Shayari […]