Dard shayari

आज हम आपके सामने दिल दहला देने वाली शायरियां लेकर आई हूं जिनको पढ़ के आपको जरूर आपके प्यार की या जिसको आप सबसे ज्यादा मोहब्बत करके है उनकी याद आ जायगी। या आप इन शायरी सन्देश को आपके प्यार के साथ साँझा कर सकते है और उनको बता सकते है की आप उनको कितना याद आते हो।

Dard shayari जो आपकी भावनाओं को आपकी इच्छा को आपके दुःख प्रकट करती है आपके लिए कुछ Dard shayari पेश करते हैं ख़ुशी, ग़म, दर्द जैसे शब्द हमारी ज़िंदगी में इस तरह रचे-बसे हुए हैं

आप लड़का हो या लड़की, शायरी आपको अपनी भावनाओं और विचारों को बहुत अच्छे तरीकेसे से साझा करती है। लोग वास्तव में आप जो कह रहे हैं उससे जुड़ सकते हैं। तो चलिये जानते है कुछ Dard shayari  जो हमारे व्यक्तिगत विचार व्यक्त करने में हमारी मदत करेगी।

हमारे दिल और हमारे दिमाग में जो खलबली मचा रही है चलो अब देखते हैं कुछ Dard shayari की कुछ झलकियां

इश्क करने वालों का यही हश्र होता है, दर्द-ए-दिल होता है, रह रह के सीने में, बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं, खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है।

इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता, तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।

जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है, इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।

इस तरह मेरी तरफ मेरा मसीहा देखे, दर्द दिल में ही रहे और दवा हो जाए।

तेरी मोहब्बत में हम बैठें हैं चोट खाए, जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द हमने पाये, फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ, हमारे लब पर तेरे लिये सिर्फ और सिर्फ दुआ आये।

ज़माने में किसी पर ऐतबार मत करना, किसी की चाहत में दिल बेकरार मत करो, या तो हौंसला रखो दर्द-ए-दिल सहने का, या फिर किसी से इश्क मत करो।

एक बात सिखाई है… ताजुर्वे ने हमें, एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।

अब बस भी कर ज़ालिम, कुछ तो रहम खा मुझ पर, चली जा मेरी नज़र से दूर कहीं मैं शायर ना बन जाऊं।

भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया, तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया, किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो, सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।

Also Read:-Attitude shayari , Sad shayari , Love shayari

दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है, साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है।

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया, इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा, न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे, एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है, फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है, ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा, कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।

अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई, तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं। नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।

वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं, सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं, ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी, सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं।

देने आये हैं मेरे दर्द की कीमत मुझको, इतने हमदर्द हैं न जाने क्यों लोग मेरे।

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत, ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।

वो भी जिन्दा है, मैं भी जिन्दा हूँ,क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है.

जय श्री राम भाईयो अगर आपको ये Sad shayari पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।और एक प्यारा सा कमेंट करना ना भूले ।ताकि हमें पोस्ट की कमियों और अच्छाइयों के बारे में पता चल सके। धन्यवाद

Shraddha Singh
Shraddha Singh

Hello Guys, I am Shraddha Singh, I am Passionate about Digital Marketing. I have been in Digital Marketing since 2024.

Articles: 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *