Love shayari

Love shayari

दोस्तो अगर आप भी Love Shayari की तलाश कर रहे है तो हमारे पास आपके लिए सबसे बेहतर लव शायरियां मौजूद है आप, जब हमे कोई हद से प्यारा लगने लगे और उसकी याद आने पर हमारे दिल में प्रेम की भावनाएं जाग जाएं तो ऐसे शक्श के लिए हम शायरी ढूंढते है,यह शायरी दिल की गहराइयों से निकलकर प्रेम की मिठास, समर्पण और उसकी पवित्रता को बयां करती है।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

आपकी चाहत हमारी कहानी है ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है हमारी मौत का तो पता नहीं पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||

आपकी चाहत हमारी कहानी है ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है हमारी मौत का तो पता नहीं पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||

प्यार क्या होता है हम नहीं जानते अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता ।।

रात गयी तो तारे चले गऐ गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ हम जीत सकते थे कई बाज़िया बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना तो कभी मौत का इंतज़ार करते है वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।

“चाहने से प्यार नहीं मिलता..हवा से फूल नहीं खिलता! प्यार नाम होता है विश्वास का..बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता!!”

“तुझे क्या पता कि मेरे दिल में, कितना प्यार है तेरे लिए, जो कर दू बया तो तुझे नींद से, नफरत हो जाए।”

“दुनिया खुशनुमा है फिर भी खुद को बेजार करना अच्छा लग रहा है, हसीन है जिंदगी फिर भी इसको ! दुश्वार करना अच्छा लग रहा है मालूम है कि बाकी नहीं हैं हम तुम में फिर भी, तुम नहीं पर तुमसे प्यार करना अच्छा लग रहा है”

“हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.”

“दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतार गई, दोनो को एक आडया मेी रज़ामंद कर गयी.”

Also Read:Love Shayari in Hindi

“हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए.. हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए .. सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना .. पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए..!”

“खुश नसीब होते हैं बादल, जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, और एक बदनसीब हम हैं, जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं.”

“आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ”

“दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!”

“तू मुझे मिले या ना मिले, मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले।”

“उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!”

“किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ्जो को जोड़ने से पहले।”

“तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।”

जिसके साथ आप हँस सकते हो उसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो, लेकिन जिसके साथ आप रो सकते हो उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।”

“आपको याद करना मेरी आदत बन गई है, आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है, आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है, आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।”

“मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही, ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!”

“सोती हुई आँखों को सलाम हमारा मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा, दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा, आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।”

“किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर वो आपको छोड़ के जाए तो किसी का भी ना हो पाए।”

नसीब से मिलते हैं साथ निभाने वाले,
वरना हमसफर पाकर भी न जाने कितने लोग उदास है.

“माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!”

“पलको से आँखो की हिफाजत होती है धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है”

“चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।”

“नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।”

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती कुछ यादों की कसक नहीं जाती कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।।

आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है,
तेरी बाहों में आके मरने को दिल कर रहा है.

क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।।

एक झूठ सो झूठ बुलवाएगा तुम सच बोलना,
समझने वाला समझ जाएगा तुम सच बोलना.

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है जब जमाना ही पत्थर दिल है फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है

Love shayari:-लव शायरी 😍 💞 😍😘 के ज़रिए प्रेमी अपने दिल की गहरी भावनाओं को बेहद रोमांटिक अंदाज़ में पेश करते हैं। इसमें प्यार के हर रंग, चाहे वो खुशी हो, दर्द हो या तड़प, का खूबसूरत चित्रण होता है। यह शायरी दिलों को जोड़ती है और रिश्तों को और भी मजबूत बनाती है, जिससे प्रेम की महक हर हृदय तक पहुँचती है।

यह शायरी आपके जज्बातों को शब्दों में ढालकर उन्हें आपके प्रिय तक पहुंचाती है।❤️

जय श्री राम भाईयो अगर आपको ये Love shayari पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।और एक प्यारा सा कमेंट करना ना भूले ताकि हमें पोस्ट की कमियों और अच्छाइयों के बारे में पता चल सके धन्यवाद

1 thought on “Love shayari”

  1. Pingback: Republic of india 26 January 1950 - angel73.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top